स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2012
1. हुण्डरू जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है?
(A) 20 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) 74 मीटर
(D) 30 मीटर
2. अभ्रक की खानें कहाँ पायी जाती हैं?
(A) राँची
(B) कोडरमा
(C) बोकारो
(D) धनबाद
3. दीपिका कुमारी ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता था, उन्हें कहाँ प्रशिक्षण दिया गया था?
(A) झारखण्ड धनुर्विद्या अकादमी
(B) टाटा फुटबॉल अकादमी
(C) मेकन धनुर्विद्या अकादमी
(D) टाटा धनुर्विद्या अकादमी
4. बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?
(A) लातेहार
(B) धनबाद
(C) गुमला
(D) दुमका
5. जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) दामोदर
(B) सुवर्णरेखा
(C) कोसी
(D) गंगा
6. झारखण्ड में बहने वाली दामोदर नदी को क्या कहा जाता था?
(A) बंगाल का शोक
(B) झारखण्ड का शोक
(C) बिहार का शोक
(D) इनमें से कोई नहीं
7. जमशेदपुर की स्थापना किसने की?
(A) रतन टाटा
(B) जमशेद जी नौशेरवान जी टाटा
(C) दोराब जी टाटा
(D) इनमें से कोई नहीं
8. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किससे विभूषित किया गया?
(A) पद्मश्री
(B) मानद मेजर
(C) मानद कैप्टन
(D) मानद ले. कर्नल
19. तोपचांची वन्य जीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(A) धनबाद
(B) बोकारो
(C) हजारीबाग
(D) गुमला
10. जादूगोड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) यूरेनियम की खान
(B) कोयला की खान
(C) बॉक्साइट की खान
(D) अभ्रक की खान
11. दामोदर द्रोणी निम्नलिखित में से किसके बीच द्रोणी बनाती है?
(A) राँची-हजारीबाग का पठार
(B) मानभूम-सिंहभूम का पठार
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
12. उरांव, कोरवा और पहाड़िया का संबंध किस भाषा परिवार से है?
(A) भारतीय-आर्य भाषा
(B) मुण्डा भाषा
(C) द्रविड़ भाषा
(D) नागपुरी भाषा
13. मैथन और पंचेत हाइडल पावर स्टेशन किस नदी पर स्थित है?
(A) खरकई
(B) दामोदर
(C) बराकर
(D) सुवर्णरेखा
14. झारखण्ड में किस वर्ष प्रथम औद्योगिक नीति को कारगर किया गया?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001
15. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की साक्षरता दर है:
(A) 66.40%
(B) 70.12%
(C) 53.40%
(D) 62.18%
16. झारखण्ड के किस जिले में ऑटो आनुषांगिक उद्योगों का संकेन्द्रण है?
(A) राँची
(B) प. सिंहभूम
(C) गढ़वा
(D) लोहरदगा
17. झारखण्ड में मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय जनजातीय त्योहार है:
(A) दीपावली
(B) होली
(C) छठ
(D) सरहुल
18. झारखण्ड के किस जिले में अभ्रक की सबसे बड़ी खान स्थित है?
(A) कोडरमा
(B) धनबाद
(C) लातेहार
(D) चतरा
19. झारखण्ड राज्य में 2000 में कितने जिलों का गठन किया गया और वर्तमान में कुल कितने जिले हैं?
(A) 18, 24
(B) 20, 24
(C) 21, 18
(D) 19, 21
20. भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) जमशेदपुर
(B) सिंदरी
(C) बोकारो
(D) ओडिशा
21. भारत में रसोई कोयला रिजर्व के तहत झारखण्ड का प्रतिशत कितना है?
(A) 80
(B) 90
(C) 75
(D) 85
22. किस खनिज का एकमात्र उत्पादक राज्य झारखण्ड है?
(A) यूरेनियम और पाईराइट
(B) कोयला और यूरेनियम
(C) अभ्रक और पाईराइट
(D) यूरेनियम और बॉक्साइट
23. निम्नलिखित में से किसे एशिया का सबसे बड़ा स्टील संयंत्र कहा जाता है?
(A) टाटा स्टील
(B) बोकारो स्टील प्लांट
(C) जिन्दल स्टील प्लांट
(D) इनमें से कोई नहीं