2 March 2024 Current Affairs in Hindi
You are currently viewing 2 March 2024 Current Affairs in Hindi
current affairs
  • गुजरात के हजीरा में पहले स्वदेशी रूप से निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र का L&T ने किया उद्घाटन
  • भारत और मलेशिया के द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास, समुद्र लक्ष्मण अभ्यास, तीसरे संस्करण का विशाखापत्तनम के तट पर 28 फरवरी से 2 मार्च, 2024 तक आयोजित ।
  • DGCA ने लगाया Air India पर 30 लाख का जुर्माना
  • फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU) ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए  ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर लगाया 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना
  • प्रधानमंत्री ने झारखंड के धनबाद के सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL ) सिंदरी उर्वरक संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया / सिंदरी संयंत्र ने 5 नवंबर, 2022 को यूरिया उत्पादन शुरू किया
  • धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के स्नातकों के लिए प्रोजेक्ट ODISERV लॉन्च किया
  • NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और MAHAGENCO की साझेदारी : महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क विकसित करने के लिए
  • Google और शक्ति की साझेदारी : ऑनलाइन गलत सूचनाओं और डीपफेक से निपटने के लिए
  • भारत और निकारागुआ में  समझौता  : फार्माकोपिया मान्यता पर
  • पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने किया 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन
  • Tamilnadu Mercantile Bank का अंशकालिक अध्यक्षएस. रवींद्रन को (RBI ने )
  • संसद सुरक्षा का प्रमुखअनुराग अग्रवाल को
  • उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी का निधन
  • चार दिवसीय ‘तवी महोत्सवजम्मू में 1 मार्च से शुरू होगा
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों पर खोजी गई समुद्री हेड-शील्ड समुद्री स्लग का नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर  मेलानोक्लामिस द्रौपदी रखा गया
  • संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी ने पहली पुस्तक “स्वैलोइंग द सन (Swallowing the Sun)” लॉन्च की
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया ‘FIH ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023’ नामक पुस्तक का विमोचन
  • हैदराबाद में बेगम बाजार महाराणा प्रताप चौक पर  21 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण
  • विश्व वन्यजीव दिवस 2024 (World Wildlife Day): 3 मार्च