सुमित्रा मरांडी
ये झारखण्ड के दुमका की रहने वाली फुटबॉल खिलाड़ी है जो भारतीय महिला फुटबाल टीम की सदस्य रही है।
2014 में SAFF चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम में चुनी गयी थी।
ये फ़िलहाल SSB में कार्यरत है और फुटबॉल खेल में डिफेंडर के पोजीशन में खेलती है।