‘श्रमेव वंदते’ योजना, ‘मानवता योजना,”कर्तव्य’  योजना

  • झारखण्ड लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा मई 2020 में भी तीन अन्य योजनाओं की शुरूवात की गयी थी।’ 
  • Jharkhand State Legal Services Authority (Jhalsa)
  • कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने तीन योजनाओं की शुरुआत की।
  • मानवता, कर्तव्य और श्रमेव वंदते के नाम से शुरू की गई यह योजना महामारी के इस दौर में संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए वरदान साबित होगी। इस तरह की योजना का शुभारंभ करने वाला झालसा देश का पहला विधिक सेवा प्राधिकार है।

1. ‘श्रमेव वंदते’ योजना

  • श्रमेव वंदते योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों के लिए हर जिले में एक लॉग बुक मेंटेन किया जाएगा। 
  • जिले में आने के साथ ही सबसे पहले उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। 

2. ‘मानवता योजना

  • एकल महिला, विधवाओं व बुजुर्गों के लिए ‘मानवता’ योजना की शुरुआत की गयी है। 

3. “कर्तव्य’  योजना

  • एकल महिला, विधवाओं व बुजुर्गों के लिए ‘मानवता’
  • प्रवासी श्रमिकों को समर्पित है ‘श्रमेव वंदते’
  • जेल में रह रहे कैदियों के परिजनों के लिए ‘कर्तव्य’