बैरागी उरांव

बैरागी उरांव गुमला विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. वर्ष 1943 में जन्मे बैरागी उरांव ने केवो कॉलेज गुमला में राजनीतिकशास्त्र के प्रोफेसर रहते हुए चुनाव जीता था. वे 1972,1980 व 1985 में चुनाव जीत कर तीन बार विधायक बने.