बिरजू शाह
ये झारखण्ड के जमशेदपुर में रहने वाले दिग्गज बॉक्सर थे।
वर्ष 1993-2000 तक बॉक्सिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायी और विश्व के टॉप 7 मुक्के- बाज की सूची शामिल किए गये।
इन्होनें एशियन गेम्स 1994 और कॉमनवेल्थ गेम्स 1994 दोनों में कांस्य जीतकर भारत के साथ-साथ झारखण्ड का मान बढाया।
परन्तु इन्हें उचित सम्मान न मिल सका और खेल से सन्यास के बाद इन्हें टाटा में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी पड़ी।
हाल ही में 4 सितम्बर, 2022 को इनका देहांत हो गया है।