नागपुरी फिल्म दहलीज कौन है ?
- निर्देशक – पुरुषोत्तम कुमार
- प्रोड्यूसर – यतींद्र मिश्रा
- नागपुरी फीचर फिल्म दहलीज श्रेया इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी
जुग जुग जियो / बन्नी रानी
- धर्मा प्रोडक्शन ने कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए बिना रांची के विशाल सिंह की सहमति लिए उनकी बन्नी रानी नामक कहानी की नकल की है और इसपर जुग जुग जियो नामक मूवी का निर्माण कर लिया है ।
Movie : The Legend Of Birsa Munda
- फिल्क की शूटिंग सितंबर 2022 में शुरू होगी
- Birsa Munda का मुख्य किरदार सुची कुमार निभाते नजर आयेंगे
- फिल्म के लेखक व निर्देशक प्रवीण मदन राज डोडेजा हैं
- इस फिल्म को भरत शाह अपने बैनर वीआईपी फिल्म्स के तहत पेश करेंगे
फिल्म माटी के सपूत
- 1769 में सिल्ली, जंगलमहल, कोल्हान, वीरभूम, बड़ाबूम, पातकोम समेत कई क्षेत्रों में अंग्रेजो के खिलाफ रघुनाथ महतो द्वारा चुआर विद्रोह चलाया गया था
- फिल्म माटी के सपूत इसी चुआर आंदोलन और रघुनाथ महतो की भूमिका पर बनाई जा रही है
- इस फिल्म के निर्माता निर्देशक विष्णु गिरी ने बताया कि पलाश फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म देश की आजादी में चुआर विद्रोह के नायक रघुनाथ महतो से लोगों को परिचित कराने का एक प्रयास है
- फिल्म का प्रीमियर शो 5 अप्रैल को रांची सिल्ली के लोटा किता में रघुनाथ महतो के शहीद स्थल पर होगा
थ्री सिस्टर एंड ड्रीम
- पटकथा लेखक -संजय रंजन सिंह (आईपीएस)
- फिल्म निर्माता – शशि भूषण प्रसाद