चेतना साहू

प्रदीप चंद्र साहू और चेतना साहू

ये मूल रूप से उड़ीसा के है लेकिन टाटा के लिए 18 वर्ष कार्य किया और यही इन्होने बछेंद्री पाल से प्रशिक्षण लिया।
इन्होने अपने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की और 19 मई, 2016 को एवेरेस्ट पर फतह कर भारत के साथ – साथ झारखण्ड का नाम रौशन किया है।
इसे “पहाड़ चढ़ो साहू” उपनाम से बुलाया जाता है।