जे. बार्थोलमन

« Back to Glossary Index
  • चाईबासा के निवासी व एंग्लिकन मिशन से जुड़े जे. बार्थोलमन (J. bartholmann) ने 1912  मेंक्रिश्चियन स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन‘ की स्थापना राँची में की थी। 
  • इस संगठन का प्रारंभिक उद्देश्य गरीब ईसाई विद्यार्थियों को मदद था। 
  • जे. बार्थोलमन संत कोलंबा महाविद्यालय, हजारीबाग के छात्र थे। 
  • बाद में वे संत पॉल स्कूल राँची के प्राध्यापक भी रहे। 
  • जे. बार्थोलमन को झारखण्ड आंदोलन का जनक/पितामह  माना जाता है।
  • बाद में क्रिश्चियन स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन का नाम परिवर्तित करके ‘छोटानागपुर उन्नति समाज‘ कर दिया।