Skip to content
- ह्यूमस (humus), मिट्टी में मौजूद एक कार्बनिक पदार्थ होता है जो पौधों और जानवरों के पदार्थों के सूक्ष्मजीवी अपघटन से बनता है.
- यह मिट्टी की सबसे ऊपरी पतली परत में पाया जाता है और इसमें जैविक पदार्थों की मात्रा भरपूर होती है.
- ह्यूमस का रंग भूरे से काले रंग का होता है और इसमें लगभग 60 प्रतिशत कार्बन, 6 प्रतिशत नाइट्रोजन और थोड़ी मात्रा में फॉस्फोरस और सल्फ़र होता है.
- ह्यूमस में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है और यह मिट्टी में नमी बनाए रखता है.
- ह्यूमस यह मिट्टी को रंध्रमय बनाता है, जिससे मिट्टी में वायु और जल को धारण करने की क्षमता बढ़ जाती है. इससे वायु और जल भूमि के अंदर जाने में आसानी होती है. ह्यूमस का इस्तेमाल भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए भी किया जाता
www.sarkarilibrary.in
→