- पुंकेसर– फूल का नर प्रजनन अंग होता है.
- यह एक लंबे पतले डंठल से बना होता है जिसे फ़िलामेंट कहते हैं और इसके ऊपरी हिस्से पर परागकोष होता है. परागकोष में चार थैलीनुमा संरचनाएं होती हैं जिन्हें माइक्रोस्पोरैंगिया कहते हैं. इनमें परागकण होते हैं.
- पुंकेसर के चक्र या समूह को एंड्रोसियम कहते हैं.
- पुंकेसर को लघुबीजाणुपर्ण (Microsporophyll) के नाम से भी जाना जाता है.
- पुंकेसर के दो हिस्से होते हैं – डंठल और परागकोश.
- डंठल एक धागे जैसी संरचना होती है जो परागकोश को फूल से जोड़ती है.
- परागकोश एक द्विपालीय संरचना होती है जो पुंकेसर के मुक्त सिरे का निर्माण करती है.
- पुंकेसर का मुख्य काम परागकणों को उत्पन्न करना होता है.
- मादा प्रजनन भाग को स्त्रीकेसर कहते हैं.