- रघुनाथ ने बंबई की अंग्रेजी सरकार से ‘सूरत की संधि’ (1775) की। जिसका कलकत्ता अंग्रेजी सरकार ने विरोध किया।
- सूरत (गुजरात) : ताप्ती नदी सूरत शहर के मध्य से होकर गुजरती है।
- सूरत मुख्यत: कपड़ा उद्योग और डायमंड कटिंग और पोलिशिंग के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए इस शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है।