Skip to content
- सतलुज नदी- यह तिब्बत के पठार की ‘राक्षस ताल’ झील से निकलती है, जहाँ इसे ‘लॉगचेन खंबाब’ के नाम से जाना जाता है। यह भारत में प्रवेश करने से पहले लगभग 400 किमी. तक सिंधु के समानांतर प्रवाहित होती है तथा ‘शिपकीला दर्रा’ से होकर भारत में प्रवेश करती है।
- राक्षस ताल से निकलकर यह नदी पश्चिमी दिशा में प्रवाहित होती है एवं हिमाचल प्रदेश में यह गहरी घाटी का निर्माण करती है।
- भाखड़ा-नांगल परियोजना, हरिके बैराज तथा इंदिरा गांधी नहर से संबंधित होने के कारण ही यह भारत की महत्त्वपूर्ण नदियों में से एक है।
- सतलुज नदी भी फिरोजपुर से फाजिलका (पंजाब) के बीच भारत-पाकिस्तान की सीमा से होते हुए बहती है।
- सतलुज नदी की कुल लंबाई 1,450 किमी. है जिसमें से यह भारतीय क्षेत्र में 1,050 किमी. बहती है।
www.sarkarilibrary.in
→