शंकर दयाल शर्मा (Shankar Dayal Sharma) : वह 1992 से 1997 तक भारत के नौवें राष्ट्रपति थे। राष्ट्रपति बनने से पहले वह भारत के आठवें उपराष्ट्रपति थे। 1952 से 1956 तक वे भोपाल के मुख्यमंत्री और 1956 से 1967 तक कैबिनेट मंत्री रहे। कानूनी पेशे में उनकी बहु-उपलब्धियों के कारण इंटरनेशनल बार एसोसिएशन ने उन्हें ‘Living Legend of Law Award of Recognition’ दिया।