• पहले वेतन आयोग (Pay Commission) – 1946 में गठित
    • अध्यक्ष –  श्रीनिवास वरादाचरियर (Srinivasa Varadachariar)
    • पहले वेतन आयोग ने न्यूनतम आय को 55 रुपये प्रति माह और अधिकत्तम आय को 2000 रुपये प्रति माह तय किया था l
  • सातवाँ वेतन आयोग (Seventh Pay Commission) – 25 सितंबर, 2013 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने घोषणा की थी । अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.के. माथुर
  • कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है।
    • इसके लिए जल्द ही चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
    • 2016 से लागू 7वां वेतन आयोग 2026 तक वैध है।
    • 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की संभावना है।