- विस्थापन अभिक्रिया : एकल विस्थापन अभिक्रिया वह अभिक्रिया है जिसमें किसी यौगिक के अणु में उपस्थित किसी परमाणु या परमाणुओं के समूह को किसी दूसरे तत्त्व के परमाणु द्वारा विस्थापित कर दिया जाता है।
- अधिक क्रियाशील धातु कम क्रियाशील धातु को उसके लवण से विस्थापित कर देती है।
- उदाहरण: Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu