- लेथिरस सैटिवस, जिसे खेसारी दाल के नाम से भी जाना जाता है, का अत्यधिक सेवन सबसे पुराने न्यूरोलॉजिकल विकार के लिए जिम्मेदार है, जिससे लकवा होता है निचले अंगो के लकवा से जुड़े होने के कारण भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस घातक खाद्य पदार्थ पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.