- एनसीसी की स्थापना 16 जुलाई, 1948 को हुई थी.
- एनसीसी स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए खुला है.
- राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक युवा विकास आंदोलन है जिसका मकसद युवाओं में अनुशासन, चरित्र, भाईचारा, साहस, और निस्वार्थ सेवा के आदर्श विकसित करना है. यह सेना, नौसेना, और वायु सेना से मिलकर बना एक त्रि-सेवा संगठन है.
- एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
- राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) गणतंत्र दिवस शिविर 2025 – दिल्ली में ,
- पुनीत सागर अभियान – इस अभियान को दिसंबर 2021 में प्रारंभ किया गया था। इसका उद्देश्य NCC द्वारा नदियों, झीलों, समुद्र तटों एवं अन्य जल निकायों में मौजूद प्लास्टिक व अन्य अपशिष्टों को साफ करना है।