• राइज़ॉइड (Rhizoid), संवहनी पौधों में पाया जाने वाला बाल जैसा संरचना होता है.
  • राइज़ॉइड, बहु-कोशिकीय होते हैं और उपकला ऊतकों से बने होते हैं.
  • इनकी संरचना और कार्य संवहनी भूपादप के मूल रोम के समान होती है।
  • ये ब्रायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा (एपिडर्मल) की कोशिकाओं से बढ़ने वाले उभार होते हैं।
  • यह पानी और खनिजों को अवशोषित करता है और पौधे को ज़मीन पर स्थिर रखता है.