• भारतीय महिला मुक्केबाज मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम जिन्हें मैरी कॉम के नाम से भी जाना जाता है
  • वे मणिपुर, भारत की मूल निवासी हैं।
  • मैरी कॉम 8 बार ‍विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं।
  • साल 2002 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतकर मैरी कॉम ऐसा करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बनीं।
  • 2012 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता।
  • मैरी कॉम एशियन गेम्स (2014) और कॉमनवेल्थ गेम्स (2018) में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
  • 2016 में उन्हें भारतीय संसद के उच्च सदन, राज्यसभा का सदस्य भी बनाया गया।
  • सम्मान –
    • Padma Vibhushan (Sports), 2020
    • Padma Bhushan (Sports), 2013
    • Major Dhyan Chand Khel Ratna award, 2009
    • Padma Shri (Sports), 2006
    • Arjuna Award (Boxing), 2003