• मीराबाई, मेड़ता के राजा की पुत्री और मेवाड़ के राणा सांगा के बड़े पुत्र भोजराज की पत्नी थीं। 
  • मीराबाई ने कृष्ण की भक्ति में अनेक पद और गीतों की रचना राजस्थानी और ब्रजभाषा में की। 
  • मीराबाई के भक्ति गीत को ‘पदावली कहा जाता है।