• मीथेन (CH4) एक रंगहीन, गंधहीन, और अत्यधिक ज्वलनशील गैस है.
    • इसे मार्श गैस या मिथाइल हाइड्राइड भी कहा जाता है.
    • मीथेन एक शक्तिशाली ग्रीनहाउस गैस है.
  • बायोगैस (मीथेन या गोबर गैस) का प्रमुख हिस्सा मीथेन होता है।
  • बायोगैस, जैविक सामग्री के विघटन से ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में उत्पन्न होने वाली गैसों का मिश्रण है.
  • इसे जैविक गैस भी कहा जाता है.
  • बायोगैस सौर उर्जा और पवन उर्जा की तरह ही नवीकरणीय उर्जा स्रोत है.
  • यह मुख्य रूप से मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड, और हाइड्रोजन सल्फ़ाइड से मिलकर बनी होती है.
  • वैश्विक मीथेन प्रतिज्ञा (जीएमपी) का मकसद, 2030 तक वैश्विक मीथेन उत्सर्जन को 2020 के स्तर से कम से कम 30% कम करना है. इस प्रतिज्ञा की घोषणा नवंबर 2021 में COP26 के दौरान की गई थी.