• महायान, बौद्ध धर्म की एक प्रमुख शाखा है.
  • महायान बौद्ध धर्म में मूर्ति पूजा को बढ़ावा दिया गया.
  • महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्वों में विश्वास किया जाता है.
  • महायान बौद्ध धर्म में बुद्ध को मानव रूप में दर्शाया गया है.
  • महायान बौद्ध धर्म की कुछ उपशाखाएं:
    • ज़ेन/चान, पवित्र भूमि, तियानताई, निचिरेन, शिन्गोन, तेन्दाई, तिब्बती बौद्ध धर्म.
  • बोरोबुदुर, इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित एक महायान बौद्ध मंदिर है. यह दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर है. यह मंदिर 750-850 ईस्वी के बीच शैलेन्द्र राजवंश ने बनवाया था. साल 1991 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था.