• बोगजकोई, मध्य एशिया में स्थित – तुर्की में
  • यहां से करीब 1,400 ईसा पूर्व का एक अभिलेख मिला था.
  • इस अभिलेख में वैदिक युगीन देवी-देवताओं को साक्षी माना था. इस अभिलेख में इंद्र, वरुण, मित्र, और नासत्य जैसे वैदिक देवी-देवताओं के नाम लिखे हैं.
  • इस अभिलेख से पता चलता है कि इन चारों देवी-देवताओं का जन्म-स्थान मध्य एशिया था.
  • इस अभिलेख की खोज साल 1907 में वींकलर ने की थी.