- भारत में बॉक्साइट (Bauxite) का सबसे बड़ा भण्डार ओडिशा राज्य में पाया जाता है.
- ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक है। चीन बॉक्साइट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
- राज्य में मूल्यवान बॉक्साइट भण्डार कालाहांडी और कोरापुट (पंचपटमाली भण्डार) जिलों में स्थित है तथा इसका कुछ हिस्सा आन्ध्र प्रदेश राज्य में विस्तृत है
- भारतीय राज्य ओडिशा देश में सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक राज्य है, जो देश के कुल उत्पादन का लगभग आधे से अधिक उत्पादन करता है.
- बॉक्साइट का उत्पादन करने वाले अन्य प्रमुख भारतीय राज्य गुजरात, झारखण्ड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तमिलनाडु और मध्य प्रदेश आदि हैं.
बॉक्साइट
« Back to Glossary Index