- फ़ैलोपियन ट्यूब, अंडाशय और गर्भाशय के बीच स्थित मांसपेशियों वाली नलिकाएं होती हैं.
- यह महिला प्रजनन तंत्र का एक अहम हिस्सा है.
- फ़ैलोपियन ट्यूब में ही निषेचन होता है.
- ओव्यूलेशन के दौरान, अंडाशय से अंडा निकलकर फ़ैलोपियन ट्यूब में आता है. अगर अंडे को शुक्राणु से निषेचित किया जाता है, तो वह फ़ैलोपियन ट्यूब के ज़रिए गर्भाशय में पहुंचता है.
- अगर अंडे को शुक्राणु से निषेचित नहीं किया जाता, तो वह मासिक धर्म के दौरान गर्भाशय से बाहर निकल जाता है.