•  1857 के विद्रोह के दमन के बाद ब्रिटिश सरकार ने भारतीय फौज के नव गठन के लिये ‘पील आयोग का गठन किया, जिसने सेना के रेजिमेंटों को जाति, समुदाय और धर्म के आधार पर विभाजित किया।
  • पील आयोग की स्थापना 1857 में की गई थी।
  • पील कमीशन की अध्यक्षता जोनाथन पील कर रहे थे।