- द्रव अवस्था में पाए जाने वाले धातु = Hg (mercury atomic number 80)
- Hg पारा = रस = quick Silver
- Hg किसी अन्य को अपने में घुलाकर अमलगम का निर्माण करती है।
- अमलगम (amalgam) – alloy of mercury with another metal.
- Minamata disease (M. d.) is methylmercury (MeHg) poisoning.
- सिनेबार (Cinnabar), पारे का एक विषाक्त अयस्क है. इसका रासायनिक सूत्र HgS है.
- यह ईंट जैसे लाल रंग का होता है और इसे सिंदूर के नाम से भी जाना जाता है.
- इसका इस्तेमाल गहने और आभूषण बनाने में किया जाता था.
- सिनेबार से सिंदूर और लाल पारा वर्णक भी बनाए जाते हैं.