Skip to content
- नर्मदा नदी (1,312 किमी.) – मध्य प्रदेश में अमरकंटक की पहाड़ी से निकलने के पश्चात् यह उत्तर में विंध्यन पर्वत तथा दक्षिण में सतपुड़ा पर्वत के मध्य भ्रंश घाटी से होकर बहते हुए अरब सागर की ‘खम्भात की खाड़ी’ में गिरती है। सरदार सरोवर परियोजना इसी नदी पर है।
- यह जबलपुर के पास भेडाघाट की संगमरमर शैलों को काटकर ‘धुआँधार जलप्रपात’ का निर्माण करती है।
- ओरसंग’, नर्मदा के दायें तट से मिलने वाली एक प्रमुख नदी है एवं तवा, बंजर, शेर आदि अन्य प्रमुख सहायक नदियाँ हैं।
- यह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात से होते हुए खम्भात की खाड़ी में गिरती है.
www.sarkarilibrary.in
→