- धनायन (Cation) : जब आयन पर धनावेश होता है तो उसे ‘धनायन’ कहते हैं।
- धनायन के कुछ उदाहरणः Na+, Mg2+, Al3+, NH4+.
- धनायन अपने मूल परमाणु की तुलना में छोटा होता है.
- धनायन की त्रिज्या, परमाणु से कम होती है.
- धनायन में इलेक्ट्रॉनों की तुलना में प्रोटॉन ज़्यादा होते हैं.
- धनायन बनने के लिए, धातु को इलेक्ट्रॉन खोना होता है
- ऋणायन (Anion) : जब आयन पर ऋणावेश होता है तो उसे ‘ऋणायन’ कहते हैं। उदाहरण SO4 2- (सल्फेट आयन)