- तबले का आविष्कार प्रसिद्ध संगीतकार अमीर खुसरो ने किया था.
- बला भारतीय संगीत में प्रयोग होने वाला एक तालवाद्य है , यह लकड़ी से बना होता है और इसमें दो बेलनाकार हिस्से होते हैं जिनमें चमड़ा मढ़ा होता है.
- पद्म विभूषण और चार बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया।