- ट्विटर (Twitter) जिसे वर्तमान में ‘एक्स’ (X) के नाम से जाना जाता है. एक सोशल नेटवर्किंग साइट है.
- ट्विटर को मार्च 2006 में जैक डोर्सी , नोआ ग्लास बिज स्टोन और इवान विलियम्स द्वारा बनाया गया था और उसी वर्ष जुलाई में इसे लॉन्च किया गया था.
- वर्तमान में यह एलन मस्क के स्वामित्व में है.