• जड़ पौधों के अक्ष का अवरोही (Descending) भाग है, जो मूलांकुर (Radicle) से विकसित होता है।
  • जड़ों पर तनों के समान (Nodes) एवं (Internodes) नहीं पायी जाती है।
  • मूसला जड़ (Tap root) : इस प्रकार की जड़ें अधिकांशतया द्विबीजपत्री पौधों (Dicotyledonous plant) में पायी जाती है
    • (a) तर्कुरूपी (Fusiform):  जैसे—मूली (Radish)।
    • (b) शंकुरूपी (Conical):  जैसे-गाजर (Carrot)।
    • (c) कुम्भीरूपी (Napiform):  जैसे—शलजम (Turnip), चुकन्दर (Beet) आदि । .
    • (d) न्यूमेटाफोर (Pneumataphore): राइजोफोरा (Rhizophora),सुन्दरी (Sundari)आदि
    • (e ) गांठदार (Tuberous): मिराबिलिस ,शकरकंद 
  • अपस्थानिक जड़ (Adventitious root) : इस प्रकार की जड़ें एकबीजपत्रीय पौधों (Monocotyledonous plants) में पायी जाती हैं।  इस प्रकार की जड़ में मूलांकुर (Radicle) बीज के अंकुरण (germination) के पश्चात् नष्ट हो जाता है।