- यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021-22 में 129471 टन चावल का उत्पादन रिकॉर्ड किया गया था.
- भारत में उत्पादित कुल चावल में 13.62% योगदान के साथ पश्चिम बंगाल सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है. इसके पश्चात् उत्तर प्रदेश तथा पंजाब का स्थान है, जिनका कुल चावल उत्पादन में योगदान क्रमशः 12-81% तथा 9-96% है. भारत के कुल चावल उत्पादन का लगभग 36% इन 3 राज्यों से होता है
-
भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है. चावल के कुछ और प्रमुख उत्पादक देश ये हैं: इंडोनेशिया, बांग्लादेश, वियतनाम, थाईलैंड, म्यांमार.