• गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की स्थापना जुड़वां भाइयों नॉरिस और रॉस मैकविहिरटर ने साल 1955 में लंदन में की थी.
  • सर्वाधिक एकल स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड आशा भोंसले के नाम पर दर्ज है
  • भारतीय पार्श्व गायिका आशा भोंसले जिन्होंने 11,000 से अधिक एकल, युगल और कोरस समर्थित गाने रिकॉर्ड किए हैं।
  • न्होंने अपना प्रथम फिल्मी गीत ‘चला चला नव बाला’ मराठी फिल्म माझा बाळ (1943 ) के लिए गाया था।
  • उन्होंने हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत हंसराज बहल की चुनरिया (1948) के लिए ‘सावन आया’ गीत गाकर की।
  • आशा भोंसले केपुरस्कार: