• कन्याकुमारी भारत के तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी ज़िले में स्थित एक नगर है।
  • यह भारत की मुख्यभूमि का दक्षिणतम नगर है।
  • यहाँ से दक्षिण में हिन्द महासागर, पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरब सागर है।
  • समुद्र के साथ तिरुवल्लुवर मूर्ति और विवेकानन्द स्मारक शिला खड़े हैं।