• कंपास का काम मुख्य दिशाओं का पता लगाना होता है.
  • इसमें एक चुंबकीय सुई होती है जो स्वतंत्र रूप से घूम सकती है.
  • जब कंपास को किसी जगह पर रखा जाता है, तो चुंबकीय सुई उत्तर-दक्षिण दिशा में घूम जाती है.