• एल्केन (Alkane) का सामान्य सूत्र =  CnH2n+2 
  • अल्केन संतृप्त हाइड्रोकार्बन होते हैं।
  • इनमें केवल कार्बन-कार्बन एक बँध पाया जाता हैं।
  • मिथेन, इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन आदि कार्बनिक यौगिक अल्केन हैं।
  • ऐल्कीन (Alkene) : एक असंतृप्त रासायनिक यौगिक होता है जिसमे कम से कम एक कार्बन-से-कार्बन का द्वि-बन्ध होता है। इन्हें ओलेफिन, या ओलेफाइन भी कहते हैं।