- अपघटन, मृत कार्बनिक पदार्थों का सरल पदार्थों में टूटने की प्रक्रिया है.
- यह एक अपचयी (Catabolic) क्रिया है.
- अपघटन की प्रक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है.
- अपघटन की प्रक्रिया में सूक्ष्मजीवों का अहम योगदान होता है.
- अपघटक सूक्ष्मजीव, जैसे- जीवाणु और कवक, मृत कार्बनिक पदार्थों को तोड़ते हैं
- अपघटन को सड़न भी कहते हैं.