- अपकेन्द्रीय बल (Centrifugal Force ) वह बल होता है जिसके कारण किसी गतिशील वस्तु में, केंद्र से दूर भागने की प्रवृत्ति होती है।
- उदाहरण – लट्टू को घुमाना
- अपकेंद्री बल के सिद्धांत पर मशीन
- कपड़े धोने वाली मशीन,
- क्रीम सेपरेटर
- सेंट्रीफ़्यूगल ड्रायर
- दूध से मक्खन निकालने की मशीन अपकेंद्री बल के सिद्धांत पर काम करती है.
- टायर का कीचड़ उछालना अपकेंद्री बल का एक उदाहरण है.
- जब कार मोड़ लेती है, तो उसमें बैठे लोगों पर बाहर की ओर लगने वाला बल
- यह वो आभासी बल होता है जो अभिकेन्द्रीय बल (Centripetal Force) के समान तथा विपरीत दिशा में कार्य करता है।