• अकाली आंदोलन (गुरुद्वारा सुधार आंदोलन) : 1920 के दशक में भारत में सिखों के धार्मिक स्थलों (गुरुद्वारों) में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक-धार्मिक अभियान था, जिसका उद्देश्य भ्रष्ट महंतों से गुरुद्वारों को मुक्त कराना और उन्हें सिख नियंत्रण में वापस करना था।