- अंडाशय, महिला प्रजनन प्रणाली का एक अहम अंग है.
- यह गर्भाशय के दोनों तरफ़ स्थित छोटी-छोटी ग्रंथियां होती हैं.
- अंडाशय में अंडे बनते हैं और हार्मोन भी बनते हैं.
- ये हार्मोन मासिक धर्म चक्र और गर्भावस्था को नियंत्रित करते हैं.
- अंडाशय से हर महीने एक अंडा निकलता है.
- अंडाशय से निकलने वाले अंडे, फैलोपियन ट्यूब के ज़रिए गर्भाशय में जाते हैं.