1903 में किसने तीन सदस्यीय रेलवे बोर्ड की स्थापना की सिफारिश की थी?
  • Post author:

रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?

रेलवे बोर्ड के पहले दलित अध्यक्ष कौन है ? 

  • a) जया वर्मा सिन्हा
  • b) सतीश कुमार
  • c) जॉन मथाई
  • d) फतेह चंद बधवार

रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं?

1903 में किसने तीन सदस्यीय रेलवे बोर्ड की स्थापना की सिफारिश की थी?

  • a) जॉर्ज स्टीफेंसन
  • b) थॉमस रॉबर्टसन
  • c) जॉन मथाई
  • d) फतेह चंद बधवार

‘रेलवे के जनक’ के रूप में किसे जाना जाता है?

  • a) जॉर्ज स्टीफेंसन
  • b) जॉन मथाई
  • c) थॉमस रॉबर्टसन
  • d) फतेह चंद बधवार

भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे?

  • a) जॉर्ज स्टीफेंसन
  • b) जॉन मथाई
  • c) थॉमस रॉबर्टसन
  • d) फतेह चंद बधवार

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे?

  • a) जॉन मथाई
  • b) थॉमस रॉबर्टसन
  • c) फतेह चंद बधवार
  • d) जॉर्ज स्टीफेंसन

Explanation : 

  • रेलवे बोर्ड (Railway Board) Founded: 18 February 1905
  • सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड (Railway Board) का नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।
  • सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के पहले दलित अध्यक्ष और सीईओ होंगे।
  •  सतीश कुमार वर्तमान अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा का स्थान लेंगे। जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • अक्टूबर 1901 में भारत के सचिव परिषद ने थॉमस रॉबर्टसन को भारतीय रेलवे के प्रशासन पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए भारतीय रेलवे के लिए एक विशेष आयुक्त नियुक्त किया। 1903 में अपनी रिपोर्ट में थॉमस ने एक मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय रेलवे बोर्ड की स्थापना की सिफारिश की।
  • जॉर्ज स्टीफेंसन को ‘रेलवे के जनक‘ के नाम से जाना जाता है।
  • जॉन मथाई पहले भारतीय रेल मंत्री थे।
  • फतेह चंद बधवार  रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय थे।