बिहार के जलप्रपात एवं गर्म जल कुंड
  • Post author:

बिहार के जलप्रपात  

  • बिहार में गया, रोहतास और नवादा जिलों में अनेक स्थानों पर जलप्रपात मिलते हैं।
  • ककोलत जलप्रपात नवादा जिले में नवादा शहर से 16 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है । 
  • यह प्रपात कई चरणों में कोडरमा के पठार से उतरता है और इसकी कुल ऊँचाई 47 मीटर (160 फीट) है, पर मुख्य प्रपात 24 मीटर (80 फीट) है। 
  • कर्मनाशा नदी पर (बक्सर जिला मे ) एक जलप्रपात है। इसके अतिरिक्त कैमूर जिले में दुर्गावती जलप्रपात 90 मीटर (300 फीट) ऊँचा है तथा यह खादरकोह में गिरता है । इसी के निकट फुलवरिया नदी पर जिआर खुंड का एक छोटा जलप्रपात है।   
  • नवादा अवस्थित जलप्रपात 
    • ककोलत
  • कैमूर अवस्थित जलप्रपात  
  • बक्सर अवस्थित जलप्रपात – कर्मनाशा नदी पर प्रपात
  • फुलवरिया नदी पर  – जिआर खंड का छोटा प्रपात 

बिहार के प्रमुख जलकुण्ड एवं उनकी अवस्थिति 

  • बिहार में प्राकृतिक रूप से गर्म हुए जल के अनेक कुण्ड हैं, जिनके जल का तापमान 30 से 70 डिग्री सेंटीग्रेड तक होता है । 
  • इन गर्म जलधाराओं का संबंध मृत ज्वालामुखियों या भू-गर्भ में स्थित रेडियोसक्रिय खनिजों से है।
  • रासायनिक विश्लेषण करने पर इनमें पर्याप्त मात्रा में खनिज, लवण, गंधक आदि मिलते हैं । यह जल त्वचा के रोग में रोगी को लाभान्वित करता है । 
  • बिहार में सर्वाधिक विख्यात एवं ऐतिहासिक गर्म जलकुंड एवं झरने राजगीर में हैं, जिनमें सतधरवा या सप्तधारा, सूर्यकुंड, मख्दुम कुंड तथा नानक कुंड प्रमुख हैं । इन सभी कुंडों में पानी 70° C से अधिक गर्म रहता है । 
  • राजगीर का प्रमुख गर्म जलकुंड ब्रह्मकुंड है, जिसमें 7 मीटर चौकोर स्थान में लगभग 1 मीटर की गहराई में स्वच्छ गर्म जल स्रावित होता है । इसका तापमान 87° सेंटीग्रेड है । 
  • मुंगेर जिले के खड़गपुर पहाड़ियों में अनेक कुंड हैं, जिनमें सीता कुंड, रामेश्वरकुंड, लक्ष्मण कुंड, ऋषिकुंड आदि प्रमुख हैं । इनका पानी 58° C से भी अधिक गर्म पाया जाता है । यहाँ लक्ष्मण कुंड का पानी सर्वाधिक गर्म (लगभग 62°C) है। 
  • राजगीर अवस्थित जलकुण्ड 
    • ब्रह्मकुण्ड 
    • सप्तधारा या सतधरवा – 87°c 
    • सूर्यकुण्ड 
    • नानक कुण्ड 
    • मख्दुम कुण्ड 
  • मुंगेर अवस्थित जलकुण्ड
    • गौमुख कुण्ड 
    •  लक्ष्मण कुण्ड 
    • सीता कुण्ड 
    • रामेश्वर कुण्ड 
    • ऋषि कुण्ड 

वेटलैंड्स 

  • निम्नतलीय जल आच्छादित क्षेत्रों को वेटलैंड्स कहा जाता है । चौर, भांगर, मॉन, टाल आदि वेटलैंड्स हैं । 
  • बिहार में गंगा नदी के उत्तरी मैदानी भाग के लगभग 57000 वर्ग हेक्टेयर क्षेत्र वेटलैंड्स के रूप में चिह्नित हैं । 

बिहार में वेटलैंड्स