Q. पोंगल के त्योहार के दौरान लोग निम्नलिखित में से किसकी पूजा करते हैं? 

  • (a) भगवान शिव 
  • (b) चंद्रमा 
  • (c) मां दुर्गा  
  • (d) सूर्य 

Ans & Explanation : (d) सूर्य 

  • तमिलनाडु में पोंगल (एक द्रविड़ फसल उत्सव) के त्योहार के दौरान लोग सूर्य की पूजा करते हैं  ।
  • फसल के त्योहारों के कुछ उदाहरण : मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी, बैसाखी, ओणम, बिहू, होली, बसंत पंचमी आदि।
  • छठ पूजा, लोहड़ी, पोंगल आदि पर सूर्य की पूजा की जाती है।
  • चाँद की पूजा (ईद, गुरु पूर्णिमा, करवाचौथ)।