Q.उत्तर भारतीय वाद्य यंत्र ‘नगाड़ा’ का दक्षिण भारतीय समकक्ष है ?
- (a) चेन्दा
- (b) बीन
- (c) उड्डुकाई
- d) डमरू
Ans & Explanation :(a) चेन्दा
- चेन्दा यह मुख्य रूप से हिंदू मंदिर उत्सवों में और केरल के धार्मिक कला रूपों में एक संगत के रूप में बजाया जाता है।
- नगाड़ा (भारतीय ड्रम) – लयबद्ध ध्वनि के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक ताल वाद्य ।
- डमरू – एक छोटा दो सिर वाला ड्रम, जिसका उपयोग हिंदू धर्म और तिब्बती बौद्ध धर्म में किया जाता है।
- उडुक्कई – उडुक्कईपातु और विल्लुपातु जैसी लोक कलाओं के प्रदर्शन में इस्तेमाल किया जाने वाला एक ताल वाद्य यंत्र