निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति संगीत वाद्ययंत्र संतूर से जुड़ा नहीं है
Q. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति संगीत वाद्ययंत्र संतूर से जुड़ा नहीं है?
- (a) पं. शिव कुमार शर्मा
- (b) उस्ताद अमजद अली खान
- (c) तरुण भट्टाचार्य
- (d) भजन सोपोरी
Ans & Explanation :(b) उस्ताद अमजद अली खान
- उस्ताद अमजद अली खान (सरोद वादक और लोकप्रिय रूप से सरोद सम्राट के नाम से जाने जाते हैं)।
- पुरस्कार – पद्म विभूषण (2001), पद्म भूषण (1991) और पद्म श्री (1975)।
- शहनाई वादक: उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ।
- सितार वादक: पंडित रविशंकर, निखिल बनर्जी, विलायत खान।
- तबला वादक: उस्ताद अल्ला रक्खा खान, उस्ताद जाकिर हुसैन, किशन महाराज ।