नवरोज़ त्यौहार किस धार्मिक समुदाय से संबंधित है

Q.नवरोज़ त्यौहार किस धार्मिक समुदाय से संबंधित है ? 

  • (a) पारसी
  • (b) बौद्ध
  • (c) जैन
  • (d) सिख 

Ans & Explanation : (a) पारसी

  • नवरोज़ त्यौहार पारसी समुदाय से संबंधित है । पारसी अग्नि के उपासक होते हैं। खासकर नवरोज पर वे पानी और गेहूं से घिरी जलती हुई आग रखते हैं। नवरोज (पारसी नव वर्ष) शब्द का शाब्दिक अर्थ है ‘नया दिन
  • बौद्ध त्यौहार: – बुद्ध पूर्णिमा, लोसार, हेमिस, उल्लम्बन ।
  • जैन त्यौहार: – जैन पर्यूषण, महावीर जयंती, वर्षि तप ।
  • सिख त्यौहार: बैसाखी, लोहड़ी, गुरु नानक जयंती।