MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
Q. मुख्यमंत्री मुफ़्त सीवर कनेक्शन योजना” किस राज्य सरकार ने लांच किया है ?
ANS : दिल्ली सरकार
EXPLANATION :
“Mukhyamantri Free Sewer Connection Scheme”
मुख्यमंत्री मुफ़्त सीवर कनेक्शन योजना”
मुख्यमंत्री मुफ़्त सीवर कनेक्शन योजना” के तहत पूर्वी दिल्ली में स्थित 25,000 घरों को फ्री सीवर(Sewer) कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
मुफ़्त सीवर कनेक्शन के ज़रिए दिल्ली के घरों को मौजूदा सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
दिल्ली के घरों से उत्पन्न कचरे को यमुना विहार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया जाएगा।
मुफ्त सीवर कनेक्शन प्रदान करने का उद्देश्य दिल्ली के घरों से उत्पन्न कचरे को यमुना नदी में उतरने रोकना है।
सीवेज(sewage) का मतलब – घरों से निकलकर भूमिगत नालियों में बहता मल
sewer – मल को बहाकर ले जाने वाला भूमिगत नाला