- आधुनिक काल की शुरुआत प्रायः 18वीं सदी के प्रारंभ से मानी जाती है। हालांकि बिहार में यूरोपीय का आगमन 17वीं सदी के प्रारंभ में ही आरंभ हो गया था।
- 1711 ई० में डचों ने मुगल सम्राट् जहाँदार शाह से बंगाल एवं बिहार में व्यापार हेतु कुछ रियायतें प्राप्त की ।
- अलीवर्दी खाँ 1732 ई० में बिहार का नायब नाजिम तथा 1740 ई० में बंगाल का नवाब बना ।
- उसने भोजपुर, टेकारी, चकवार, बेतिया, तिरहुत आदि क्षेत्रों के विद्रोही शासकों को शांत कर शांति व्यवस्था कायम की।
- बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां ने 1750 ई० में सिराजुद्दौला को अपना उत्तराधिकारी मनोनीत किया।
- 9 अप्रैल, 1756 को नवाब अलीवर्दी खाँ की मृत्यु के पश्चात् सिराजुदौला बंगाल का नवाब बना ।
- प्लासी के युद्ध, जो 23 जून, 1757 ई० को नवाब सिराजुद्दौला और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच हुआ, में अंग्रेजों की जीत हुई।
- अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया और उसके पुत्र मीरन को बिहार का उप- नवाब बनाया गया। परन्तु बिहार की वास्तविक सत्ता राजा रामनारायण के हाथों में बनी रही।
- मुगल सम्राट अली गौहर अपने को बिहार, बंगाल एवं उड़ीसा का अधिपति मानता था ।
- प्लासी के युद्ध के पश्चात् बंगाल की राजनीतिक अस्त-व्यस्तता को देखते हुए उसने बिहार पर आक्रमण किया, जिसमें उसकी पराजय हुई |
- 1760 में अली गौहर, जिसने अब शाह आलम द्वितीय की उपाधि धारण कर ली थी, ने बिहार पर आक्रमण किया, परन्तु धन एवं साधन के अभाव में उसका यह अभियान भी बेकार साबित हुआ ।
- 1760 ई० में मीर कासिम अंग्रेजों की सहायता से बंगाल का नवाब बना ।
बक्सर का युद्ध
- अंग्रेजों ने मीर कासिम के स्वच्छंद आचरण को देखकर उसे नवाब पद से हटाने का निर्णय किया।
- मीर कासिम भागकर पहले पटना आया और फिर लखनऊ जाकर नवाब शुजाउद्दौला से सहायता माँगी। उन दिनों मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय भी अवध में ही उपस्थित था ।
- मीर कासिम ने अवध के नवाब शुजाउद्दौला एवं मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ एक गुट का निर्माण कर अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध (बक्सर में) किया ।
- परन्तु 22 अक्टूबर, 1764 ई० में सर हेक्टर मुनरो के नेतृत्व में अंग्रेजों की सेना ने उन्हें पराजित कर दिया।
- बक्सर युद्ध के पश्चात् विहार प्रशासन मिर्जा मोहम्मद कासिम खाँ के द्वारा बिहार के डिप्टी गवर्नर धीरज नारायण (राजा रामनारायण का भाई) के सहयोग से चलाया जा रहा था।
दीवानी अधिकार ईस्ट इंडिया कम्पनी को मिला
- 12 अगस्त, 1765 ई० को शाह आलम द्वितीय ने बिहार, बंगाल तथा उड़ीसा के क्षेत्रों में दीवानी (लगान वसूली) का अधिकार ईस्ट इंडिया कंपनी को प्रदान किया। एक अलग संधि के माध्यम से कंपनी ने बिहार का प्रशासन चलाने के लिए उप प्रांतपति का पद बनाया।
- बिहार के कुछ महत्वपूर्ण उप प्रांतपतियों में राजा रामनारायण तथा सिताब राय का नाम प्रमुख है।
- 1761 ई० में राजबल्लभ भी बिहार के नायव के पद पर रहे।
- 1766 ई० में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री के मुख्य अधिकारीको राजा धीरज नारायण और राजा सिताब राय के साथ एक प्रशासन मंडली का सदस्य नियुक्त किया गया।
- 1767 ई० में धीरज नारायण को हटाकर सिताब राय को कंपनी द्वारा नायव दीवान बनाया गया। उसी वर्ष टॉमस बोल्ड पटना फैक्ट्री का मुख्य अधिकारी नियुक्त हुआ।
- 1769 ई० में प्रशासन चलाने के लिए अंग्रेज निरीक्षकों की बहाली हुई ।
- इस अवधि में लगान वसूली का काम अत्यधिक कठोर और अन्यायपूर्ण ढंग से किया जाता रहा, जिससे कृषक वर्ग तथा आम आदमी की हालत दयनीय होती गयी।
- 1770 ई० में बिहार और बंगाल में भीषण अकाल पड़ा।
- 1770 ई० में एक लगान परिषद् का गठन हुआ, जो ‘रेवेन्यू काउन्सिल ऑफ पटना’ के नाम से जाना गया ।
- लगान परिषद् के अध्यक्ष के रूप में जॉर्ज वेसिटार्ट (1770-73) के बाद क्रमश: थॉमस लेन (1773-75), फिलिप मिल्नर डैक्टीस (1775-76), इशाक सेज (1776-77) तथा इवान छा (1777-80) की नियुक्ति हुई ।
- 1781 ई० में लगान परिषद् को समाप्त कर दिया गया और उस स्थान पर ‘रेवेन्यू चीफ और बिहार’ का पद सृजित हुआ और विलियम मैक्सवेल उस पद पर नियुक्त हुए।
- 28 अगस्त, 1771 के पत्र द्वारा कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स ने द्वैध शासन को समाप्त करने की घोषणा की, जिसके द्वारा वारेन हेस्टिंग्स को पहला गवर्नर नियुक्त किया गया।
- 3 अप्रैल, 1772 ई० को वारेन हेस्टिंग्स ने बंगाल के गवर्नर का पद संभाला।
गोलघर का निर्माण
- 1783 ई० में बिहार में पुनः अकाल पड़ा। जॉन शोर को इसके कारण एवं प्रकृति की जाँच हेतु नियुक्त किया गया ।
- जॉन शोर के एक अन्नागार के निर्माण के सुझाव पर 1784 ई० में पटना में गोलघर का निर्माण हुआ ।
फौजदारी प्रशासन भी अंग्रेजों के नियंत्रण में आया
- 1790 ई० तक अंग्रेजों ने फौजदारी प्रशासन को भी अपने नियंत्रण में ले लिया ।
- पटना के पहले मजिस्ट्रेट के रूप में चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड नियुक्त हुआ ।
- 1865 ई० में पटना और गया जिले अलग-अलग संगठित किये गये ।
- 1866 ई० में सारण जिले को दो भागों में बांटा गया। एक भाग सारण तथा दूसरा भाग चंपारण कहलाया ।
- 1875 ई० में तिरहुत को भी मुजफ्फरपुर और दरभंगा की दो इकाइयों में विभाजित कर दिया गया ।
जमीदारों को प्रभावित करने के लिए सम्मान
- 1857 ई० की क्रांति के पश्चात् अंग्रेजों ने जमींदारों को प्रभावित करने के लिए उन्हें उपाधियाँ एवं सम्मान दिये।
- सम्मान एवं पुरस्कार पाने वालों में सासाराम के शाह कबीरूद्दीन, बाढ़ के मुंशी अमीर अली एवं मुजफ्फरपुर के कुलदीप नारायण सिंह सम्मिलित थे। उन सम्मानों के द्वारा अंग्रेज. जमींदारों को अपना समर्थक बनाने में कामयाब हुए।
- आरंभ में अंग्रेज दरभंगा महाराज एवं डुमरांव के महाराज से काफी नाराज थे, किन्तु वे बाद में उनसे संतुष्ट हो गये ।
नील विद्रोह
- 1860-61 ई० में बंगाल में ‘नील विद्रोह’ हुआ । इस समय उत्तरी बिहार के दरभंगा एवं बेतिया जिलों में भी जबरदस्ती नील की खेती करवायी जाती थी एवं खेतिहर मजदूरों के साथ पशुवत् व्यवहार किया जाता था ।
- बंगाल के नील विद्रोह का प्रभाव बिहार पर भी पड़ा तथा 1866 ई० में पंडौल (मधुबनी) में और 1867 ई० में चंपारण में नील विद्रोह हुआ, किंतु यह जल्दी ही शांत पड़ गया ।
ब्रिटिश सत्ता को चुनौती
- 1757 ई० से लेकर 1857 ई० तक अर्थात् प्लासी की लड़ाई से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम तक बिहार के स्थानीय लोगों द्वारा अंग्रेजों की सत्ता को असंगठित या संगठित रूप में चुनौती दी जाती रही ।
- इन चुनौतियों में वहाबी आन्दोलन और विभिन्न जनजातीय विद्रोह प्रमुख हैं ।
- बिहार, बंगाल और उड़ीसा ही एक सम्मिलित क्षेत्र / राज्य था जहां अंग्रेजों ने आरंभिक सफलता के साथ सत्ता स्थापित कर विस्तार का काम शुरू किया । अतः यही क्षेत्र अंग्रेजी राज के अत्याचार से पहले प्रभावित हुआ और इन्हीं इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम विद्रोह किया । इसमें बिहार का स्थान अग्रणी है ।
- अंग्रेज विरोधी संघर्ष का यह आरंभिक चरण था, जिसे प्रोटो नेशनलिज्म या पूर्व – राष्ट्रीयता का चरण माना जाता है ।
- स्वतंत्रता संघर्ष का दूसरा चरण राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उभरा। 18वीं सदी के उत्तरार्द्ध से ही देश में राष्ट्रीय चेतना जागृत होने लगी । संघर्ष के दूसरे चरण के अंतर्गत भी बिहार की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।
- देश में पहली बार सत्याग्रह का सफल प्रयोग चंपारण में महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुआ ।
- फिर खिलाफत, असहयोग, होमरूल, सविनय अवज्ञा और भारत छोड़ो आंदोलन के विविध चरणों में बिहार की जनता ने सक्रिय भूमिका निभायी। इस चरण में बिहार की एक अलग पहचान बनी ।
वहाबी आंदोलन
- वहाबी मत के आदि- प्रवर्तक अरब का अब्दुल-अल-वहाब ( 1703-87 ) था । उन्हीं के नाम पर इस आंदोलन का नाम वहाबी आंदोलन पड़ा ।
- भारतवर्ष में इस आंदोलन के जन्मदाता और आदि प्रचारक उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 1786 ई० में पैदा हुए सैयद अहमद बरेलवी थे ।
- पहली बार पटना आने पर सैयद अहमद ने मुहम्मद हुसैन को अपना मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया था। दोबारा (1821 ई०) आने पर उन्होंने यहाँ चार खलीफा नियुक्त किये, जिनके नाम थे – मुहम्मद हुसैन, विलायत अली, इनायत अली और फरहत अली ।
- 1831 ई० में बालकोट की लड़ाई में सिक्खों के खिलाफ लड़ते हुए हो गयी। इस लड़ाई में सिखों का सेनापति शेर सिंह था ।
- सैयद अहमद की मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकार तो दिल्ली के मोहम्मद नसीरूद्दीन को मिला, किन्तु आंदोलन का व्यावहारिक नेतृत्व विलायत अली के पास रहा।
- वहाबी आंदोलन मूलतः मुस्लिम समाज में एक सुधार आंदोलन था ।
- इस ब्रिटिश विरोधी आंदोलन के दो मुख्य केन्द्र थे ।
- पश्चिमोत्तर सीमांत के अफगान कबीलों की मदद से वहाबियों ने सितना में एक स्वतंत्र राज्य का गठन किया, जहां सैनिक और आर्थिक साधन पहुंचाने के लिए पटना में एक केन्द्र बनाया गया । यहाँ से धन और स्वयंसेवक सितना भेजे जाते थे ।
- बंगाल का ‘फरायजी आंदोलन’ इसी आंदोलन से प्रेरित था, जिसके नेता हाजी शरीयतुल्लाह थे और 1828 ई० से 1868 ई० तक पटना इसका प्रमुख केन्द्र था ।
- 1857 के विद्रोह के समय पटना के वहाबी आंदलोनकर्मी काफी सक्रिय रहे ।
- बिहार में वहाबी आंदोलन का दमन करने के उद्देश्य से 1863 में अम्बेला और 1865 में पटना में वहाबियों पर राजद्रोह के मुकदमे चलाये गये और अनेक नेताओं को कारावास की सजा दी गयी ।
- 1868 ई० में पटना में चुन्नी एवं मो० इस्माइल को गिरफ्तार किया गया । 1869 ई० में अमीर खाँ एवं उसके साथियों को आजीवन कालापानी की सजा देकर अंडमान भेज दिया गया। हालांकि इसके बाद यह आंदोलन शिथिल पड़ता गया, परंतु ब्रिटिश शासन के विरुद्ध यह भी एक महत्वपूर्ण विद्रोह था ।
- वहाबियों ने ब्रिटिश संस्थानों के बहिष्कार का पहला उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे राष्ट्रीय आंदोलन के नेताओं ने भी अपनाया ।
- वहाबी आंदोलन केवल धार्मिक आंदोलन नहीं था, बल्कि यह साम्रज्यवाद के खिलाफ लड़ाई थी ।
- इसके अनुयायी अपने आपको ‘अहले हदीस’ कहते थे ।
नोनिया विद्रोह (1770-1800 ई०)
- बिहार में शोरे के उत्पादन का मुख्य केन्द्र हाजीपुर, तिरहुत, सारण और पूर्णिया था ।
- शोरे की मिट्टी इकट्ठा करने और उसे तैयार करने का काम नोनिया करते थे ।
- शोरा का उपयोग मुख्यतः बारूद बनाने में होता था ।
- ब्रिटिश हुकूमत की क्रूरता का शिकार इन्हें भी होना पड़ा, अतः इन्होंने भी अंग्रेजी राज के विरुद्ध छोटे-मोटे ही सही, किन्तु विद्रोह किये ।
लोटा विद्रोह (1856 ई०)
- सन् 1857 ई० की क्रांति के पहले ही मुजफ्फरपुर में अंग्रेजी राज के प्रति जनता में घोर असंतोष फैला हुआ था ।
- यहाँ के प्रत्येक कैदी को पहले पीतल का लोटा दिया जाता था, लेकिन सरकार ने निर्णय लिया कि पीतल के लोटे की जगह मिट्टी के बर्तन दिये जायेंगे ।
- इसका कैदियों ने कड़ा विरोध किया । फलतः सरकार ने कैदियों को पुनः पीतल का लोटा देना शुरू कर दिया ।
- इस विद्रोह को ‘लोटा विद्रोह’ के नाम से जाना जाता है ।
1857 के पूर्व बिहार में आंदोलन एवं विद्रोह
- सन् 1767 ई० से छोटानागपुर ( वर्तमान में झारखंड राज्य में स्थित ) के आदिवासियों ने
- ब्रिटिश सेना का धनुष-बाण और कुल्हाड़ी से लैश होकर विरोध करना शुरू कर दिया था ।
- घाटशिला में सन् 1773 में भयंकर विद्रोह हुआ था ।
- आदिवासियों ने दमामी बन्दोबस्त (1793 ई०) के तहत जमीन की पैमाइश और नयी जमाबंदी का घोर विरोध किया था ।
- 1795 से 1800 ई० के मध्य पंचेत तथा अन्य क्षेत्रों में विद्रोह होते रहे ।
- 1771 ई० के बाद से पलामू और छोटानागपुर क्षेत्र में मुंडा और उरांव जनजाति के लोगों ने भी ब्रिटिश शासन का विरोध किया ।
- 1797 ई० में तमाड़ के विद्रोहियों ने भी साथ दिया। सन् 1819-20 ई० में रूदन और कन्ता के नेतृत्व में तमाड़ के मुंडा लोगों ने भीषण विद्रोह कर दिया। कई महीनों तक संघर्ष तथा सैनिक कार्रवाई के बाद ये लोग अंग्रेजी सरकार की गिरफ्त में आये ।
तमार विद्रोह (1789-1794 ई०)
- 1789 ई० में छोटानागपुर के उरांव जनजाति द्वारा जमींदारों के शोषण के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत हुई। यह विद्रोह लगभग 1794 ई० तक चलता रहा ।
- इस विद्रोह के परिणामस्वरूप 1809 ई० में ब्रिटिश सरकार ने छोटानागपुर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जमींदारी पुलिस बल की व्यवस्था की ।
चेरो विद्रोह (1800-02 ई०)
- 1770 ई० के आस-पास से ही अंग्रेज पलामू के दुर्ग पर कब्जा करने के लिए प्रयासरत थे । अंग्रेजों ने पलामू के चेर शासक छत्रपति राय से दुर्ग की माँग की। परंतु छत्रपति राय ने दुर्ग समर्पण से मना कर दिया। इससे अंग्रेजों तथा चेर शासक के बीच युद्ध हुआ और अन्ततः 20 फरवरी, 1771 में इस दुर्ग पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया।
- 1783 ई० में अंग्रेजों के समर्थन से चूड़ामन राय शासक बना। इसके विरुद्ध धीरे-धीरे असंतोष बढ़ता गया और 1800 ई० में चेरो के विरोध ने खुले विद्रोह का रूप धारण कर लिया । > भूषण सिंह, जो स्वयं एक चेरो थे, के नेतृत्व में पलामू रियासत के लोगों ने विद्रोह का झंडा बुलंद किया। 1802 ई० में भूषण सिंह पकड़े गये और उन्हें फाँसी दे दी गयी । परन्तु इसके बाद भी विद्रोह जारी रहा ।
हो विद्रोह (1820-21 ई०)
- अंग्रेजों द्वारा संरक्षित सिंहभूम (वर्तमान में झारखंड में स्थित ) के राजा जगन्नाथ सिंह ने जब जानजातियों का दमन करना चाहा तब 1820-21 ई० में छोटानागपुर के ‘हो’ लोगों ने जबर्दस्त विद्रोह किया ।
- अंग्रेजों ने ‘हो’ लोगों को बेवकूफ बनाने हेतु ‘हो’ को राजा के विरुद्ध सहायता देना स्वीकार कर लिया परंतु कालांतर में धोखा दे दिया । इससे वहाँ के ‘हो’ जनजाति के लोगों और अंग्रेजों के मध्य संघर्ष हुआ। 1821 ई० में एक महीना तक अंग्रेजी सेना का डटकर मुकाबला करने के बाद अंततः ‘हो’ लोगों को मजबूर होकर अंग्रेजों से समझौता करना पड़ा ।
कोल विद्रोह (1831-32 ई०)
- 1831 ई० में छोटानागपुर क्षेत्र में हुआ यह विद्रोह भारत के इतिहास में अपना एक अविस्मरणीय स्थान रखता है । इस विद्रोह का मुख्य कारण भूमि संबंधी असंतोष था ।
- वास्तव में यह मुंडों का विद्रोह था, जिसमें ‘हो’ ‘उराँव’ एवं अन्य जनजातियों के लोग भी शामिल थे।
- हो और मुंडा लोगों पर ही परम्परागत रूप से ग्राम्य प्रशासन और लगान वसूली की जिम्मेदारी होती थी । परंतु ब्रिटिश सरकार ने इस अंचल की जमींदारी विभिन्न राजाओं को दे रखी थी ।
- ये जमींदार अपने रैयतों से अनाप-शनाप कर वसूला करते थे, जिससे वहाँ के निवासी कोलों का असंतोष बढ़ने लगा । परंतु, कोल विद्रोह का तात्कालिक कारण छोटानागपुर के महाराजा भाई हरनाथ शाही द्वारा इनकी जमीन को छीन कर अपने प्रिय लोगों को सौंप दिया जाना था ।
- शोषणकारी व्यवस्था के विरुद्ध रांची, हजारीबाग, पलामू तथा मानभूम के पश्चिमी हिस्से में फैले इस विद्रोह के प्रमुख नेता थे— बुद्धो भगत, विन्दराय, सिंगराय एवं सुर्गा मुंडा । बुद्धो भगत एवं उनके परिजनों के साथ इस विद्रोह में 800 से 1000 लोग मारे गये । सिंगराय, विन्दराय एवं सुर्गा अंत तक लड़ते रहे, लेकिन अंततः 19 मार्च, 1832 ई० को उन्हें अंग्रेजी सेना के समक्ष आत्मसमर्पण करना पड़ा ।
भूमिज विद्रोह (1832-33 ई०)
- अंग्रेजी सरकार ने वीरभूम के जमींदारों पर इतना राजस्व बढ़ा दिया कि उसे चुका कर भरण-पोषण कर पाना किसानों और छोटे जमींदारों के लिए कठिन हो गया ।
- वे बाहरी साहूकारों के कर्ज से दब गये थे । इस संकट को समाप्त करने के लिए यह विद्रोह 1832 ई० में गंगा नारायण के नेतृत्व में हुआ था ।
संथाल विद्रोह (1855-56 ई०)
- संथाल विद्रोह का प्रभाव मुख्यतः भागलपुर से लेकर राजमहल (वर्तमान में झारखंड में स्थित ) के समीपवर्ती क्षेत्रों में रहा । जमीन्दारों और साहूकारों के शोषण और अत्याचार, ठेकेदारों द्वारा संथाल मजदूरों से बेगारी कराने के साथ-साथ पुलिस या प्रशासन की कठोर कार्रवाइयाँ आदि संथाल विद्रोह के अनेक कारण थे ।
- संथाल विद्रोह का नेतृत्व हालांकि चार भाइयों – सिद्धू, कान्हू, भैरव और चाँद ने किया, किन्तु इनमें से सिद्धू और कान्हू ने अधिक सक्रिय योगदान किया ।
- यह विद्रोह/संघर्ष लगभग एक साल तक जारी रहा, जिसमें अंग्रेजों की आधुनिकतम शस्त्रास्त्रों से लैश सेना के साथ संघर्ष करते हुए अनेक संथाल नेता शहीद हो गये ।
- 1880-81 ई० में संथालों ने पुनः विद्रोह किया, परन्तु इस बार भी उसे दबा दिया गया ।
सरदारी लड़ाई और मुंडा विद्रोह (1858 – 1895 1895-1901)
- मुंडा सरदारों का आंदोलन ‘सरदारी लड़ाई’ के नाम से प्रसिद्ध है ।
- यह सरदारी आंदोलन रांची से आरंभ हुआ और शीघ्र ही सिंहभूम में फैल गया । 1858 ई० में आरंभ हुआ यह आंदोलन 30 वर्षों तक जारी रहने के बाद बिरसा मुंडा के नेतृत्व में परवान चढ़ा ।
- बिरसा आंदोलन एक सुधारवादी प्रयास के रूप में आरंभ हुआ । बिरसा ने नैतिक आचरण की शुद्धता, आत्म-सुधार और एकेश्वरवाद का उपदेश दिया । उन्होंने एक ईश्वर (सिंग बोंगा) की पूजा का निर्देश दिया ।
- बिरसा की बढ़ती लोकप्रियता को ईसाई मिशनरी अपने धर्म प्रचार के मार्ग में बाधक मानने लगे । फलतः उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । परंतु 1897 ई० में उसे रिहा कर दिया गया । 1898 ई० में आंदोलन शुरू हो गया । 1899 ई० में बिरसा ने आंदोलन का नेतृत्व करना आरंभ किया, ईसाई मिशनों पर आक्रमण किया ।
- उसने ब्रिटिश सत्ता के अस्तित्व को अस्वीकार करते हुए अपने अनुयायियों को सरकार को लगान न देने का आदेश दिया ।
- इस आंदोलन के विरुद्ध सरकार ने दमन चक्र चलाया और 3 मार्च, 1900 ई० को बिरसा को गिरफ्तार कर लिया गया और 1901 ई० में जेल में ही हैजा से उनकी मृत्यु हो गयी । ‘उलगुलान’ विद्रोह
- 1895 से 1900 के बीच हुए जनजातीय विद्रोहों में सबसे संगठित और व्यापक था ‘मुण्डा विद्रोह’ ।
- ब्रिटिश प्रशासन तथा जमींदार साहूकार शोषण के विरुद्ध बिरसा मुण्डा के नेतृत्व में आदिवासियों ने राँची, सिंहभूम, खूँटी, तामार आदि क्षेत्रों में सशस्त्र या उग्र प्रतिरोध किया था ।
- बिरसा मुण्डा के नेतृत्व में हुए इसी प्रबल प्रतिरोध को उलगुलान विद्रोह कहा जाता है ।
- 1870 ई0 में इस आंदोलन के जन्मदाता बाबा भागीरथ मांझी थे ।
- सफाहोड़ आंदोलन का स्वरूप धार्मिक था, परंतु उसका लक्ष्य राजनीतिक था ।
- आंदोलनकारी राम नाम का हमेशा जप करते थे । ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा जबसे उनके राम-नाम जप एवं अन्य धार्मिक विश्वासों पर पाबंदी लगा दी गई तबसे ब्रिटिश शासन से उनका विरोध बढ़ता चला गया ।
- कालांतर में सफाहोड़ आंदोलन के नेता लाल हेम्ब्रम तथा पैका मुर्मू को डाकू घोषित कर दिया गया।
- लाल हेम्ब्रम ने आजाद हिंद फौज के अनुरूप संथाल परगना में देशीद्धारक दल का गठन किया।
- सन् 1945 ई० में लाल हेम्ब्रम ने महात्मा गाँधी के आदेश पर आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन साक्ष्य के अभाव में 1946 ई० में वे रिहा हो गये।
ताना भगत आंदोलन
- ताना भगत आंदोलन का शुभारंभ 21 अप्रैल, 1914 ई० को गुमला जिले के विशुनपुर प्रखंड के नावा टोली ग्राम से हुआ था । इस आंदोलन के परिणामस्वरूप एक नया धार्मिक आंदोलन उरांवों द्वारा आरंभ किया गया, जिसे कुरुख धर्म या कुरुखों का धर्म कहा गया।
- जतरा भगत इस आंदोलन के प्रमुख नेता थे ।
- ताना भगत आंदोलन बिहार की जनजातियों का राष्ट्रीय आंदोलन की धारा में आत्मसात होने का सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक उदाहरण है ।
- मूलतः यह आंदोलन भी जमींदारों, प्रशासन तथा दिकुओं (बाहरी लोगों) के अत्याचारों के विरुद्ध था । किन्तु इसमें हिंसात्मक संघर्ष के बदले संवैधानिक संघर्ष का रास्ता अपनाया गया ।
- ये आंदोलनकारी कांग्रेस के कार्यक्रम और गाँधीजी के सिद्धांतों से प्रभावित थे । इन्होंने खादी का प्रचार किया तथा ईसाई धर्म प्रचारकों का विरोध किया ।
- इनकी मुख्य मांगें थीं— स्वशासन का अधिकार, लगान का बहिष्कार तथा मनुष्यों से समता ।
- 1919 ई० तक इस आंदोलन का वृहत स्तर पर प्रसार हो चुका था ।
- असहयोग आंदोलन के समय ताना भगत आंदोलनकारियों ने भी इसमें भाग लिया और मदिरा त्याग, मदिरा के दुकानों पर धरना आदि कार्यक्रम को समर्थन दिया ।
- सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में भी ये आंदोलनकारी काफी सक्रिय रहे तथा डॉ० राजेन्द्र प्रसाद एवं कृष्ण बल्लभ सहाय को वे अपना मार्गदर्शक मानते रहे ।
- सिबू, माया, देविया आदि इस आंदोलन के अन्य प्रमुख नेता थे ।
स्वतंत्रता आंदोलन और बिहार (1857-1947)
1857 का विद्रोह
- 1857 की क्रांति की शुरुआत बिहार में 7-12 जून, 1857 ई० को देवघर जिले (जो अब झारखंड में है) के रोहिणी गाँव में सैनिकों के विद्रोह से हुई । यहाँ 32वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट का मुख्यालय था ।
- इस विद्रोह में लेफ्टीनेंट नार्मन लेस्ली एवं सहायक सर्जन डॉ० ग्रांट मारे गये ।
- इस विद्रोह को मेजर मैक्डोनाल्ड द्वारा सख्ती से कुचल डाला गया तथा विद्रोह में शामिल
- तीनों सैनिकों को 16 जून को फाँसी दे दी गई।
- 3 जुलाई, 1857 ई० को पटना सिटी के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष हुआ। पटना सिटी के चौक तक के इलाके को विद्रोहियों ने अपने कब्जे में ले लिया ।
- इस विद्रोह में अफीम व्यापार का एजेंट आर० लायल मारा गया। परंतु कमिश्नर टेलर ने इस विद्रोह को बलपूर्वक दबा दिया।
- पीर अली के घर को नष्ट कर दिया गया तथा पीर अली समेत 17 व्यक्तियों को फाँसी दे दी गयी ।
- 25 जुलाई, 1857 ई० को मुजफ्फरपुर में भी असंतुष्ट सैनिकों ने कुछ अंग्रेज अधिकारियों की हत्या कर दी ।
- उसी दिन दानापुर के तीन रेजिमेंटों के सैनिक विद्रोही हो गये और उन्होंने शाहाबाद जिले में पहुँचकर जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुंवर सिंह से मिलकर विप्लव प्रारंभ किया । कुंवर सिंह ने कमिश्नर टेलर के आग्रह को ठुकरा कर अपने 4000 सैनिकों के सहयोग से संघर्ष प्रारंभ किया। सबसे पहले उन्होंने 27 जुलाई को आरा पर नियंत्रण कर लिया ।
- आरा में हुए युद्ध में कैप्टन डनबर सहित कई अंग्रेज सैनिक मारे गये। 30 जुलाई, 1857 ई० को सरकार ने तत्कालीन सारण, तिरहुत, चम्पारण और पटना जिलों में सैनिक शासन लागू कर दिया ।
- कुंवर सिंह को आरा छोड़ना पड़ा। इसके बाद कुंवर सिंह ने नाना साहेब से मिलकर 26 मार्च, 1858 ई० को आजमगढ़ में अंग्रेजों को हराया ।
- 23 अप्रैल, 1858 ई० को कैप्टन ली ग्रांड के नेतृत्व में आयी ब्रिटिश सेना को कुंवर सिंह ने पराजित किया। लेकिन इस लड़ाई से पूर्व शिवपुर घाट पर नदी पार करते समय ब्रिगेडियर डगलस के तोप के गोले से उनका बायाँ हाथ बुरी तरह से घायल हो गया तथा दो दिन के बाद उनकी मृत्यु हो गयी ।
- संघर्ष का क्रम उनके भाई अमर सिंह ने आगे बढ़ाया। शाहाबाद में उनका नियंत्रण बना रहा ।
- 9 नवंबर, 1858 ई० तक अंग्रेजों का इस क्षेत्र पर अधिकार नहीं हो सका। महारानी द्वारा
- क्षमादान की घोषणा के बाद ही इस क्षेत्र में विद्रोहियों ने हथियार डाले ।
होमरूल आंदोलन
- 1916 ई0 में भारत में होमरूल आंदोलन प्रारंभ हुआ ।
- श्रीमती एनी बेसेंट के नेतृत्व में मद्रास तथा बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में पूना में होमरूल लीग की स्थापना हुई ।
- 16 दिसंबर, 1916 ई० को पटना में मजहरूल हक के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें पटना में होमरूल की स्थापना पर विचार-विमर्श के उपरांत बिहार में होमरूल लीग की शाखा की स्थापना हुई, जिसके अध्यक्ष मौलाना मजहरूल हक बनाये गये तथा सचिव बने चंद्रवंशी सहाय और वैद्यनाथ नारायण सिंह ।
- बिहार का चंपारण जिला 1917 ई० में महात्मा गांधी द्वारा भारत में सत्याग्रह के प्रयोग का पहला स्थल रहा ।
- उस समय वहाँ अंग्रेज भूमिपतियों द्वारा किसानों को बलात् नील की खेती के लिए बाध्य किया जाता था ।
- किसानों को प्रत्येक बीघे पर तीन कट्ठे में नील की खेती अनिवार्यतः करनी होती थी, जिसे तीनकठिया व्यवस्था कहा जाता था । इसके बदले में उन्हें उचित मजदूरी भी नहीं मिलती थी। इसके कारण किसानों तथा खेतिहर मजदूरों में भयंकर आक्रोश था ।
- 1916 के कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में राजकुमार शुक्ल ने इस समस्या की तरफ देशवासियों का ध्यान आकृष्ट किया तथा ब्रजकिशोर प्रसाद ने एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें इन समस्याओं के निदान के लिए एक समिति के गठन की बात कही गयी ।
- मुरली भरहवा गाँव के निवासी राजकुमार शुक्ल के अनुरोध पर गाँधीजी कलकत्ता से 10 अप्रैल, 1917 को पटना पहुँचे तथा वहाँ से मुजफ्फरपुर तथा दरभंगा होते हुए 15 अप्रैल, 1917 को मोतिहारी (चंपारण) पहुँचे । ।
- स्थानीय प्रशासन ने हालांकि उनके आगमन तथा आचरण को गैरकानूनी घोषित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, किंतु बाद में बिहार के तत्कालीन उप राज्यपाल एडवर्ड गेट ने गांधीजी को वार्ता के लिए बुलाया और किसानों के कष्टों की जांच के लिए एक समिति के गठन का प्रस्ताव रखा, जो चंपारण कमेटी कहलायी ।
आरंभिक किसान आंदोलन
- चम्पारण सत्याग्रह की सफलता ने छपरा (सारण) के विभूशरण प्रसाद एवं अन्य किसानों को भी शोषण और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा दी। जून, 1919 ई० में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन के लिए स्वामी विद्यानंद के नाम से विख्यात विभूशरण प्रसाद ने संगठित किया । लगान वसूली के क्रम में राज के गुमाश्तों के अत्याचार के विरोध और जंगल से फल और लकड़ी प्राप्त करने के अधिकार की प्रस्तुति इस आंदोलन की मुख्य विशेषता थी ।
- आंदोलन का विस्तार धीरे-धीरे पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर और मुंगेर जिलों तक हो गया । > महाराजा दरभंगा ने आंदोलन का प्रभाव नष्ट करने के लिए एक प्रान्तीय सभा का गठन 1922 ई० में कराया। कालांतर में महाराजा ने किसानों की कुछ माँगें स्वीकार कर लीं और आन्दोलन शिथिल पड़ गया ।
किसान सभा
- 1922-23 ई० में मुंगेर में किसान सभा का गठन शाह मोहम्मद जुबैर और श्रीकृष्ण सिंह द्वारा किया गया ।
- 4 मार्च, 1928 ई० को बिहटा (पटना) में स्वामी सहजानंद सरस्वती ने किसान सभा की औपचारिक स्थापना की तथा 1929 में सोनपुर मेला में आयोजित सभा में बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना की गई तथा स्वामी सहजानंद इसके अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण सिंह इसके सचिव बने !
- इसे बिहार के गाँवों में फैलाने में उन्हें कार्यानन्द शर्मा, राहुल सांकृत्यायन, पंचानन शर्मा, यदुनंदन शर्मा आदि वामपंथी नेताओं का सहयोग मिला ।
- 1935 ई० में किसान सभा ने जमींदारी उन्मूलन का प्रस्ताव पास किया ।
- कार्यानंद शर्मा के नेतृत्व में मुंगेर जिले में ‘बड़हिया ताल’ या बकाश्त आंदोलन चला । 1936 ई० में लखनऊ में स्वामी सहजानंद की अध्यक्षता में अखिल भारतीय किसान सभा का गठन हुआ । प्रो० एन० जी० रंगा को इसका सचिव बनाया गया ।
मजदूर आंदोलन
- दिसम्बर 1919 में जमशेदपुर व जमालपुर में मजदूरों की हड़ताल हुई ।
- 1920 में एस० एन० हल्दर तथा व्योमकेश चक्रवर्ती के नेतृत्व में जमशेदपुर वर्कर्स एसोसिएशन तथा 1929 में माणिक होमी के नेतृत्व में जमशेदपुर लेबर फेडरेशन की स्थापना हुई ।
- सुभाष चन्द्र बोस, प्रो० अब्दुल बारी, जय प्रकाश नारायण, योगेन्द्र शुक्ल, बसावन सिंह,
- ब्रजनंदन शर्मा, बालेश्वर सिंह आदि मजदूर आंदोलन के महत्त्वपूर्ण नेता थे ।
- 1929 में झरिया में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन काँग्रेस का अधिवेशन हुआ, जिसमें पं० जवाहर लाल नेहरू को आगामी अध्यक्ष चुना गया ।
- 1937 से 1939 के बीच तथा आगे भी बिहार में अनेक स्थानों पर हड़तालें हुईं। इसी आंदोलन के क्रम में जमशेदपुर में दिये हुए भाषण के लिए जयप्रकाश नारायण को 18 फरवरी, 1940 को गिरफ्तार करके 9 महीने की कड़ी सजा दी गई।
- 1942, 1944, 1947 में अनेक सभा एवं हड़तालों का आयोजन हुआ ।
पटना युवा संघ
- 1927 में पटना युवा संघ की स्थापना हुई ।
- 1929 तक इसकी शाखाएँ बिहार के अनेक नगरों में स्थापित हो गई थीं। इसके फलस्वरूप बिहार में युवा आंदोलन ने जोर पकड़ा।
- प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद जब विजयी राष्ट्रों ने तुर्की के सुल्तान के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया और ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के स्वशासन की माँग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के अपने आश्वासन को पूरा नहीं किया, तो भारतीय मुसलमानों तथा राष्ट्रवादियों का गुस्सा भड़क उठा। इसकी परिणति खिलाफत आंदोलन (1919-23 ) के रूप में हुई ।
- इसमें मौलाना मजहरूल हक का सक्रिय सहयोग रहा।
- 16 फरवरी, 1919 को पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई, जिसमें खलीफा के प्रति मित्र राष्ट्रों द्वारा उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कही गयी ।
- 30 नवम्बर, 1919 को एक सभा में हसन इमाम ने शांति समारोहों के बहिष्कार की बात कही। मौलाना अबुल कलाम आजाद के नेतृत्व में राँची में भी ऐसा ही प्रस्ताव पारित किया गया ।
- 19 मार्च, 1920 को मुसलमानों ने समूचे बिहार में हड़ताल की, जिसका व्यापक असर हुआ। > अप्रैल में खिलाफत आंदोलन के प्रमुख नेता मौलाना शौकत अली पटना आये। 1920 में खिलाफत आंदोलन पूरे बिहार में फैल गया ।
- असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में सितंबर
- 1920 में पारित हुआ, किंतु इसके पूर्व ही बिहार में असहयोग का प्रस्ताव पारित हो चुका था और राष्ट्रवादि